आम चर्चा

बार-बार नोटिस और सूचना देने के बाद भी लोगों ने नहीं जमा किए टैक्स और जलकर की बकाया राशि : नपा ने काटे आधा दर्जन नल कनेक्शन

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। नगर पंचायत द्वारा नगरवासियों ने लाखों रुपए की मकान ,जलकर राशि बकाया है। न.पंचायत द्वारा लोगों को बार-बार नोटिस और सूचना देने के बाद भी लोगों के द्वारा जलकर जमा नहीं किया जा रहा है। राशि जमा नहीं होने के कारण नगर पंचायत ने घर घर नल काटो अभियान शुरू किया गया है। वसूली अभियान के पहले दिन नगर पंचायत के अमले ने शहर से आधा दर्जन नल-कनेक्शन काट दिए है। बताया जाता है कि जिन लोगों पर 10 हजार रुपए से ज्यादा की जलकर राशि बकाया है उन लोगों की सूची बनकर नल कनेक्शन काटे जा रहे हैं। नगर पंचायत अमले ने बताया कि आने वाले दिनों में दो सैकड़ा से ज्यादा और नल कनेक्शन काटे जा सकते हैं। दरअसल नगरवासियों से नगर पंचायत को लाखों रुपए से ज्यादा का नल बिल वसूल करना है, बार-बार नोटिस देने के बाद भी कुछ लोग नल बिल जमा नहीं कर रहे हैं। सीएमओ अनुराधा राजमणि का कहना है कि जब तक बकाया जमा नहीं किया जाएगा, नल-कनेक्शन नहीं जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत लाखों रुपए का पानी,बिजली बिल खरीदकर लोगों पिला रहे है, इसके बादजूद नगर के कुछ लोग जलकर, मकान की राशि जमा नहीं कर रही है। कुछ लोगों पर तो दस हजार, पंद्रह हजार और 20 हजार रुपए तक का बिल बाकी है, नगर पंचायत के कर्मचारी बार-बार इनके घर वसूली करने जाते हैं, लेकिन इनके द्वारा नप. के कर्मचारियों को बिल की राशि नहीं दी जा रही है, कई बार नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी बिल जमा नहीं किया गया है, इसलिए अब नगर पंचायत द्वारा नल काटो अभियान शुरू किया गया हैे। जिसमे उपस्थित सीएमओ,इंजीनियर नितेश कुमार,नगर पंचायत कर्मचारी थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button