वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया विश्व जल दिवस
जीवन का पर्याय है जल, विश्व जल दिवस पर लें पानी बचाने का संकल्प – सोहन कुमार यादव
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। वनांचल की शासकीय हाई स्कूल बैरख के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा गाँव के नल,कुआं,नदी के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता के साथ जल के महत्व को बताते संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है । विश्व भर में आज 70 फीसदी जल है लेकिन पीने योग्य पानी मात्र 3 फीसदी ही है। इसका कारण विकास के लिए तेजी से बढ़ रही फैक्ट्रियों, बढ़ती जनसंख्या के कारण,पेड़ो की अंधा धुंध कटाई, के कारण जल के सोत्र प्रभावित हो रहे है। इसके लिए जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है।जल है तो ही हमारा कल सुरक्षित है। व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि जल प्रदूषण को रोककर और पानी की बर्बाद होने से बचाकर कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है ।इसके अलावा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी पानी के महत्व को बताते हुए पानी बचाने के तरीकों को समझाएं। शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने जल को बचाने एवं सुरक्षित रखने के लिए नदी में साफ-सफाई कर जल संरक्षण की शपथ लिया गया । कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य प्राचार्य सोहन कुमार यादव,व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर एवं शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।