विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला ‘अमृत काल के नींव’ का बजट : संतराम धुर्वे
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य छत्तीसगढ़ और पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बोड़ला श्री संतराम धुर्वे ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गांरटी में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने अमृतकाल की नीव का बजट पेश किया है।प्रदेश सरकार की बजट विकसित छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर बजट है। छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए इस बजट में हर पहलु को ध्यान दिया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी, पेयजल अधोसंरचना सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिंता की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के संपूर्ण विकास की दस्तावेज का प्रस्तुतिकरण विधानसभा के पटल में रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं कि विकास के माध्यम से हर क्षेत्र में तस्वीर व तकदीर बदलेंगे। श्री संतराम धुर्वे ने कहा सर्वहारा सर्वसहमत वाला बजट है , यही मोदी जी की गारंटी है। जिसके लिए हम सब तनम्यता से जुटे हुए हैं। इस बजट में समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है। इस परिकल्पना के साथ हम विकास की हर संभावाओं के लिए जुटेंगे। यह बजट तकनीकी संसाधनों को प्रोत्साहित कराने वाला होगा, जिससे हम नवीन संसाधनों के साथ विकास के नए आयामों को छू पाएंगे। बुनियादी ढांचे के विकास के साथ जनता पर किसी प्रकार का कोई भार नहीं होगा।