आम चर्चा

राजनांदगांव, बालोद व कबीरधाम के 484 विद्यार्थी वैज्ञानिकों सा नई सोच से आविष्कार की ओर बढ़ाए कदम :बाल वैज्ञानिक अपने विचारों को मॉडल में आकार देकर कर रहें है प्रदर्शनी में भागीदारी

वैज्ञानिक बनने का सपना को साकार करने दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता कबीरधाम में लिए हिस्सा

इंस्पायर (अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान खोज में नवोन्मेष) अवार्डस मानक (राष्ट्रीय आकांक्षा और ज्ञान को बढ़ाते लाखों मस्तिष्क) के लिए भावी नवप्रवर्तकों की प्रेरणा का कार्यक्रम

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। जिले में दो दिवसीय 01 व 02 फरवरी 2024 तक इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता कवर्धा में प्रथम दिवस राजनांदगांव, बालोद व कबीरधाम जिला के 434 प्रतिभागी एवं 50से अधिक आफिसियल्स शामिल हूए। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय सिगनल चौक कवर्धा में प्रस्तावित दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता 2022-23 का विधिवत शुभारंभ 01फरवरी को पंजीयन उपरान्त जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में कबीरधाम, राजनांदगांव व बालोद के चयनित बाल वैज्ञानिक हुए । कलेक्टर मान. जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कवर्धा मे आयोजित प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री हंस राम साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बोडला, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अजय बागडे समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि भरत साहू पूर्व सरपंच लिमो, विशिष्ट अतिथि ईश्वर साहू पूर्व सरपंच द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, अतिथि स्वागत पश्चात् अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विज्ञान में नवाचार के माध्यम से देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का परचम लहराने की बात कहते शिक्षा मे उत्तरोत्तर उन्नति की बात कहे ।

नेशनल इंस्पायर फाउंडेशन से मुख्य आंकलनकर्ता राज्य प्रतिनिधि के रूप में पहूंचे श्री सुदीप बनर्जी व जिला नोडल अधिकारी श्री यू .आर .चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में माडल की बारीकियों पर चर्चा करते हुए उत्कृष्ट कार्यशील माडल को रेखांकित किए । शुभारंभ कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति के लिए आभार प्रदर्शन श्री सतीश यदु द्वारा करते हुए अतिथियों को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
यूआर चंद्राकर सहा.संचालक के नेतृत्व में भोजन, आवास, पेयजल, प्रकाश व प्रादर्श प्रदर्शनी जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण घटकों पर समुचित व्यवस्था गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा समुचित व्यवस्था किया गया है। दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर सहा.संचालक डी.जी. पात्रा, एमआईएस प्रशासक सतीश कुमार यदु, डी.एम.सी. श्री विनोद श्रीवास्तव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल एवं चारो विकासखंड के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा इंस्पायर अवार्ड के ब्लाक नोडल अधिकारी (BNO) अनिल केशरवानी, एच.के.नायक व श्रीमती प्रार्थना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । शहर व समीप के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को समय सारिणी तैयार कर दो दिनो में बारी बारी से प्रदर्शनी स्थल पर माँडल- प्रायोजना का अवलोकन कराए जाने हेतु समय सारिणी जारी किया गया है । निर्णायक मण्डल द्वारा प्रदर्शित विज्ञान माडल का सूक्ष्मता पूर्वक गुण-दोष आधारित मुल्यांकन किया जा रहा है। । भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इंस्पायर अवार्ड मानक (मिलीयन माइंड्स ऑगमेंटिगटीम नेशनल एस्पिरेशन एंड नॉलेज ) में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ सरकार अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा जारी निर्देशन अनुरूप दो दिवसीय प्रदर्शनी मैं लगे मॉडल का अवलोकन कर विज्ञान के बुनियादी अमूर्त सिद्धांतों का मुर्त रूप से रूबरू होते हुए व्यावहारिक जीवन में उनके अनुप्रयोग से अवगत होकर मानदंड अनुरूप श्रेष्ठ माडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के लिए होगा ।

प्रादर्श आंकलन के लिए जिले के 14 विज्ञान विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों श्री अशोक गुप्ता, अरूणाभ झा, श्रीमती संजू मिश्रा, श्री मनोज मिश्रा, नन्द कुमार सोनी, श्री रोहित जायसवाल, राहुल मिश्रा, ओंकार गुप्ता, रायशरण जायसवाल, श्रीमती पूनम तिवारी, श्री रविकांत तितरमारे, श्री अश्वनी कोसरे, श्रीमती नीलिमा जनार्दन व श्री टिकेश्वर साहु ज्यूरी मेंबर्स के रुप सम्मिलित हैं जो गुव-दोष व मादण्ड के आधार पर प्रदर्शनी मे संस्थापित प्रादर्शों का नियमित आंकलन कर रहे है ।
दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रादर्श प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता आयोजन के प्रथम दिवस कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेंद्र कुमार चंद्रवंशी महेश ठाकुर द्वारा किया गया ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button