आम चर्चा

शासकीय नवीन महाविद्यालय कुण्डा में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस

कवर्धा। शासकीय नवीन महाविद्यालय कुण्डा में बुधवार को विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ बीएस चौहान, दीपक देवांगन, सुनील बंजारे के निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय के हिन्दी विषय के प्राध्यापक जेआर साहू ने विश्व हिंदी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हिन्दी भाषा के विश्व स्तर पर महत्व को स्पष्ट करते हुए हिन्दी भाषा को पढ़ने-सीखने और बोलने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया ताकि वह हिन्दी साहित्य के माध्यम से हमारे अतीत, हमारी संस्कृति, हमारे सिद्धान्तो, हमारे संस्कारों और मानव मूल्यों की शिक्षा प्राप्त कर सकें तथा एक अच्छा इन्सान बन सके। श्री साहू ने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और अलग अलग देशों में बसे भारतीयों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन हिंदी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देना और उसके महत्व को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। पहला विश्‍व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। हालांकि 10 जनवरी 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में औपचारिक रूप से ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाने की शुरुआत की गई। इसके बाद से हर साल इस दिन ये दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शिक्षक जीजी सोनवानी, एआर चंद्रवंशी, केशव प्रसाद जयसवाल, जेआर साहू, पी हेमा राव, धरम दिवाकर,आकांक्षा श्रीवास, नंदनी साहू, पूर्णिमा साहू, गुलाबा घृतलहरे, शीतल राजपूत, सौरभ धावलकर सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button