संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता नेउरगांव खुर्द में हुआ समापन, बच्चों में दिखा खेलों के प्रति रुचि
कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत सारंगपुर कला संकुल का संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में सम्पन्न हुआ। संकुल प्राचार्य सीपी चंद्रवंशी,संकुल समव्यक बी एल चंद्रवंशी सभी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला सभी शिक्षक शिक्षिका व गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में गांव के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश धुर्वे की अध्यक्षता एवं उपसरपंच रामेश्वर धुर्वे की मुख्य अतिथि में हुआ। गुरुवार को सभी विद्यालय के बच्चों ने खेल में दम कम दिखाई सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य बोड़ला , अध्यक्षता काशी राम उईके मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि बजरहा पटेल जनपद सदस्य,भाजयुमो मंडल मंत्री कुलदीप चंद्रवंशी, अंबिका मानिकपुरी पंच एवं समस्त अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेश चंद्रवंशी ने कहा कि जीतने वाले सभी को बधाई एवं हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द के द्वारा टेंट साउंड पुरस्कार वितरण का व्यवस्था किया गया। बच्चे पुरस्कार पाकर खुश होकर झूम उठे। नेऊरगांव खुर्द माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक संजय वर्मा एवं उनके स्टाफ के सदस्यों का योगदान रहा । पूरी व्यवस्था को शांतिपूर्ण कराने व मध्यान भोजन व्यवस्था स्वच्छ जल व्यवस्था प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मैदान की व्यवस्था सभी में महत्वपूर्ण योगदान रहा। क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने सुई धागा ,जलेबी, खुर्सी दौड़ , रस्सी दौड़ , कबड्डी,खो खो ,गोला फेंक ,दौड़ आदि खेलों में भाग लिया।आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक एसके वर्मा द्वारा किया गया।