छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काऊंसील रायपुर के तत्वाधान में कवर्धा में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन
कवर्धा। विगत दिवस छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काऊंसील रायपुर के तत्वाधान में जिले के सभी फार्मेसिस्टों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला कवर्धा शहर के वीर सावकर भवन में समपन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काऊसील के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री राहुल तिवारी, PCI के स्टेट मेम्बर डाॅ. आनंद महलवार जी तथा CCDA के अध्यक्ष श्री उमेश मिरोठीया, मुख्य अतिथि, उपाध्यक्ष श्री विनोद चंद्राकर, विशेष अतिथि, महासचिव श्री अविनाश अग्रवाल, विशेष अतिथि, संगठन सचिव श्री देवव्रत गौतम, विशेष अतिथि एवं पूर्व स्टेट फार्मेसी काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रणजीत सिंह सलूजा जी एवम दिनेश दुबे जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा भगवान धनवंतरी के छायाचित्र में पूजन कर किया गया। श्री अरूण कुमार मिश्रा जी ने स्टेट फार्मेसी काऊंसील रायपुर के फार्मासिस्टो के हित में आंरम्भ किये गए योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया। डाॅ. महलवार द्वारा नेशनल फार्मेसी कमीशन के बारे में प्रकाश डाला गया श्री राहुल तिवारी द्वारा स्टेट फार्मेसी काऊंसील के द्वारा कौंसिल के कार्यप्रणाली एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गइ, श्री अविनाश अग्रवाल जी द्वारा दवा व्यवसाय को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है उस पर विस्तार से चर्चा की गई, श्री रणजीत सिंह सलूजा जी द्वारा पूर्व एवं वर्तमान कौंसिल के कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई।
कार्यशाला में लगभग 400 की संख्या में फार्मासिस्टो की उपस्थिति रही। सभी फार्मासिस्ट गण व्याख्यान सुनकर उत्साहीत हो गये। कार्यक्रम के आयोजक छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काऊसील रायपुर था, तथा सह आयोजक कवर्धा जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित बडरिया सचिव दवा विक्रेता संघ कवर्धा एवं श्री रमेश चंद्रवंशी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन अनिल दानी द्वारा किया गया।