आम चर्चा

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला में एड्स दिवस पर विविध आयोजन किए गए

कवर्धा। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला में 1 दिसंबर के अवसर पर एड्स दिवस पर विविध आयोजन किए गए। समस्त छात्र-छात्राओं को एड्स दिवस से संबंधित समस्त जानकारियां दी गई ।महाविद्यालय के प्राचार्य आर के पाठक एवं आइक्यूएसी समन्वयक उमेश पाठक के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ । श्री उमेश पाठक ने इस बीमारी से बचाव ओर रोकथाम के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को अधिक से अधिक जागरूक बनाने का आह्वान किया। वही एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, विज्ञान संकाय, समाजशास्त्र विभाग द्वारा निबन्ध, पोस्टर मेकिंग, रांगोली का आयोजन रखा गया था जिसमें सभी संकाय के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। रंगोली बनाकर बच्चो द्वारा लोगों को जागरूक किया गया इस विधा में रूखमणी—संगीता प्रथम स्थान, पूजा द्वितीय स्थान एवम तृतीय स्थान में तनु रही। वही पोस्टर मेकिंग के माध्यम से भी बहुत से छात्र छात्राओं के द्वारा रोग के नियंत्रण, बचाव , रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें संतोषी प्रथम, संगीता द्वितीय, सुखचंद तृतीय स्थान में रहे। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान देविका, खिलेंद्र द्वितीय, तृतीय स्थान में लक्ष्मी को प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा एड्स लोगो को मानव श्रृंखला के रुप में प्रदर्शित भी किया गया तथा समाजशास्त्र विभाग द्वारा जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक सनत देवांगन, राकेश गौतम, योगेश ध्रुव, टीकम नवरंग, शंकर साहू, अन्नपूर्णा शर्मा, बरखा नाग, पुखराज भारद्वाज, बालकदास भार्गव, पूर्वेश बांधव सहित सभी प्रतिभागीगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button