विधायक प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किया दौरा, मतदाताओं से संपर्क कर क्षेत्र की सुन रहे समस्याएं, आम आदमी पार्टी को मौका देने जनता से किया अपील
कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 के आम आदमी पार्टी के लोक प्रिय प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा पंडरिया विधानसभा के विभिन्न ग्रामो का दौरा कर लोगो से आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील कर लोगो से आशीर्वाद प्राप्त किया। शनिवार को श्रीमती कुर्रे का जनसंपर्क सेनहाभाटा,महका,बघर्रा, भुवालपूर,नवागांव हटहा, रेन्हुटा,रापा सहित विभिन्न गांवों में भ्रमण किया गया।
श्रीमती कुर्रे लगातार मतदाताओं के बीच जाकर उनसे समर्थन मांग रहे हैं और इस बार आम आदमी पार्टी को प्रदेश सरकार बनाने का मौका देने की अपील कर रहे हैं।वह शुरू से ही घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क कर क्षेत्र की समस्याएं सुन रहे हैं साथ चुनाव में विजयी होने पर सभी समस्याओं के निराकरण का यहां के मतदाताओं को भरोसा दिला रहे हैं।