आम चर्चा

15 साल का बीजेपी और 5 साल का कांग्रेस दोनो देख लिया जनता त्रस्त है, अब छत्तीसगढ़ में बनेगी ‘आप’ की सरकार – चमेली कुर्रे

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी चमेली कुर्रे ने अपने क्षेत्र के पैलपार,गौरमाटी, ग़ौरझुमर, हरदी, रणवीरपुर, मोहगांव, रक्से, जमुनिया, लाखाटोला, कोटगांव, सिंघनगढ़, विरसाटोला, गगरिया, ढोढमा, नवापारा, सुखतरा, सिंगारपुर, पटपर, खैरबना कला सहित विभिन्न गांवों में दौरा कर जनता से आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील किया गया।

विधायक प्रत्याशी चमेली कुर्रे के द्वारा बताया गया की जिस प्रकार दिल्ली पंजाब मे वृद्धा पेंशन पच्चीस सौ रुपए दिया जाता हैं उसी प्रकार छत्तीसगढ़ मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वृद्धा पेंशन पच्चीस सौ रुपए दिया जायेगा।करते हुए बताया कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली, 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, पुराने बकाया बिजली बिल माफ, निःशुल्क शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने और महिलाओं को 1000 रूपए प्रतिमाह सम्मान राशि देने सहित गारंटी का वायदा है। वहीं, युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को 3000 रूपए प्रतिमाह भत्ता देने की भी घोषणा की गई है। पार्टी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने और शहीद जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि प्रदान का भी वायदा है। इसके अलावा सभी शासकीय विभागों में अनियमित और संविदा कर्मचारियों का नियमित किए जाने का भी वायदा है। श्रीमती कुर्रे ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विकास के कार्यों को बताया साथ ही दिल्ली और पंजाब में चल रहे अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता को बताया। लोगो ने चमेली कुर्रे को भरपूर सहयोग देने का वादा किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button