पंडरिया विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक प्रत्याशी चमेली कुर्रे को मिल रहा जनता का आशीर्वाद और समर्थन
कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा पंडरिया विधानसभा के विभिन्न ग्रामो मे जाकर लोगो से मतदान हेतु निवेदन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यों को बताया गया। उन्होने कांग्रेस व भाजपा का नाम लिए बिना ही दोनों पर खूब निशाना साधा और आजादी के बाद 70- 75 साल तक देश की जनता को उसके अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाया। श्रीमती कुर्रे ने कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, और हेल्थ की सुविधाएं जब देश के मंत्री व बड़े नेताओं को मुफ्त मिल रहीं है, तो देश की जनता को भी मिलनी चाहिए। यह जनता का अधिकार भी है।दिल्ली का शिक्षा मॉडल को देखने व समझने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं और खूब प्रशंसा हो रही है। छग में भी आप पार्टी की सरकार बनती है, तो जनता की मांग और आवश्यकता के अनुरूप दिल्ली मॉडल अवश्य लागू किया जाएगा। श्रीमती कुर्रे ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेरोजगारो को नौकरी मिलने तक 3000/- प्रति माह बेरोजगारी भत्ता, महिलाओ के लिए बस सेवा फ्री और 18 वर्ष से लेकर जितने साल की महिला हो सभी को प्रति माह 1000/- सहायता राशि दिया जायेगा। आज की जनसंपर्क गिरधारी कांपा, माकरी, दूल्लीपार, ढोलकंपा, टाटकसा, अतरिया, सैहामालगी, सोमानापुर पुराना, मोटेसरा, भटरूसे आदि गांवों में समर्थन मिला।