आम आदमी पार्टी पंडरिया प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे का गांवो में जनसंपर्क लगातार जारी,आप पार्टी को एक मौका देने का की अपील
कवर्धा। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगो से आम आदमी पार्टी को एक मौका देने के लिए लोगो से अपील कर आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं आज श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा मोहगांव, रुसे, रैतापारा, पलामसरी, लालपुर, प्रतापपुर,अंधियारखोर, रापा गांवो मे जनसंपर्क किया गया। और सभी लोगो से मुलाकात कर समस्याओं को सुना। और समस्या से निजात दिलाने का किया वादा। वही चमेली कुर्रे जनता के बीच पहुंचे और उनसे मुलाकात करके सभी को आम आदमी पार्टी की योजनाओं की जानकारी दी व एक बार आप पार्टी को अपना आशिर्वाद देने को कहा। श्रीमती चमेली कुर्रे को भी जनता का आपार समर्थन मिला, उन्होंने कहा कि आपके सहयोग समर्थन के लिए आभार हैं। लोगों का यह स्नेह, समर्थन एवं साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत और जमापूंजी है। श्रीमती ने जनता को भरोसा दिलाया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे।