आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कबीरधाम जिले में वाहन चेकिंग अभियान हुई तेज
65 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 23000/ रुपये का सामान शुल्क किया गया वसूल।
कवर्धा।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोपहिया सहित छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है। कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में बाहर से आने जाने वाले वाहनों की सघंन चेकिंग कर किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ या अन्य कोई सामग्री जो गैर कानूनी तरीके से जिले में लाने का प्रयत्न किया जा रहा हो, पर सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करें। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है। जिला सीमा पर पुलिस टीमें मुश्तैद हैं, और आते जाते सभी वाहनों की चेंकिग लगातार कर रहे हैं। जिले के समस्त थाना एवं चौकी पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र की ओर आने वाले एवं क्षेत्र से जाने वाले वाहनों की तलाशी लिया जा रहा है, और वाहन चालकों से भी चुनाव के समय में कोई भी ऐसा सामान जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो, अपने वाहन में ना रख कर चलने हिदायत दिया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। टीमें जहां लगातार सुरक्षा का जायाज ले रही हैं, वहीं जिला सीमा पर वाहनों की तलाशी कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है। पुलिस रात में गश्त कर अराजक तत्वों पर नजर रख रही है। साथ ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही भी किया जा रहा है। दिनांक-26.10.2023 को कुल 65 प्रकरण में 65 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 23000/ रुपये का सामान शुल्क वसूल किया गया। यह कार्यवाही लगातार जिले भर में जारी रहेगा।