विजय दशमी पर्व पर पिपरिया पुलिस ने किया शस्त्र पुजन
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। नवरात्री पर्व के दसवें दिन जहां भगवान राम ने अत्याचारी रावण का दहन कर लंका पर विजय प्राप्त किया था तथा आपने सस्त्रो का पूजन भी किया था कहा जाता है कि शास्त्रों में मां काली का वास होता है इसलिए इसे काली पूजा भी कहते हैं जिसके चलते यह परंपरा आज भी मनाया जाता है जहा पूरे देश में अखाड़ों के साथ अन्य लोग भी अपने अपने शास्त्रों की पूजन करते हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया मे इसकी एक झलक देखने को मिली जहां थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने पूरे थाना स्टाफ के साथ अपने थाना परिसर में सस्त्रों का पूरे विधिविधान से पूजन किया और सभी को विजयदशमी पर्व की बधाई देते हुए प्रसाद भी वितरण किया उक्त पूजन को नगर के पुरोहित पंडित संजू शर्मा ने संपन्न कराया पूजन के अवसर पर पिपरिया थाना निरक्षक प्रभारी सुदर्शन ध्रुव , उप निरक्षक रजनीकांत दीवान , अरविंद साहू , जयराम यादव , सहायक उप निरक्षक बीरबल वर्मा , महेश वर्मा, प्रधान आरक्षक ओमन मेरावी , विनोद राजपूत , बलिराम महोबिया , विवेक प्रताप सिंह , माहि.प्रधान आरक्षक डेमन टेकाम, आरक्षक मनोज टंडन , श्याम नारायण , दिनेश चंद्रवंशी , हेमंत शर्मा, तोरण काश्यप , अशोक चंद्रवंशी , प्रमोद कौशिक माहि.आरक्षक पूनम तिवारी , संगीता टंडन , काजल देसलहरे सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।