आम चर्चा

मतदाताओं को जागरूक करने खैरझिटी खुर्द शाला परिवार ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

कवर्धा। शनिवार मे शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द के बच्चों और शिक्षिकों ने ग्राम मे रैली के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने और निष्पक्षता पूर्वक मतदान दिवस पर अपनी सहभागिता के लिए प्रेरित किया शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी के शानिध्य मे रैली का आयोजन किया गया।इसमे बच्चों एवं शाला के शिक्षक चंद्रशेखर शर्मा,एवं अर्जुनसिंह मेरावी ने जोर शोर से बैनर और पोस्टर मे माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ,इस अवसर पर ग्राम से जयराम राजपूत,जीतराम धुर्वे,भेदराम राजपूत,ललित राजपूत,आनंद कुमार,उत्तम राजपूत,समारु राजपूत,नारायण राजपूत ने रैली मे भाग लिया और जन समूहों को जागरूक किया गया ।लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय। मताधिकार सम्पादन जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।मतदान जागरूकता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल मतदाताओं, खासकर नए-नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा के लिए भी किया जाता।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button