आम चर्चा

एनएसयूआई की “कॉलेज विजिट कैम्पेन” पहुची बोड़ला व झलमला महाविद्यालय : एनएसयूआई के अभियान को मिल रहा छात्रों का समर्थन

कवर्धा।शनिवार को एनएसयूआई कबीरधाम “कॉलेज विजिट कैम्पेन” अभियान के तहत कवर्धा विधानसभा अंतर्गत बोड़ला के शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय व वनांचल के झलमला के पं दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय पहुचकर एनएसयूआई कबीरधाम की टीम ने छात्रों से संवाद कर एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में किये गए कार्यो व शासन की छात्रहित व जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर छात्रों से संवाद किया व छात्रों की समस्याओं को सुन उचित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही।
एनएसयूआई अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि आपको अन्याय व छात्रहित की लड़ाई लड़नी चाहिए और इसके लिए एनएसयूआई आपको प्लेटफार्म देता है विपरीत परिस्थितियों में एनएसयूआई व छत्तीसगढ़ की छात्रहितैशी सरकार छात्रों के लिए सदैव खड़ी रही।पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान ने बताया कि छात्र अपने मतदान का सदुपयोग करे और छात्रहितैषी सरकार बनाए।
बोड़ला व झलमला महाविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र वनांचल क्षेत्र से आते है।एनएसयूआई के इस अभियान से छात्रों में कांग्रेस सरकार के पक्ष में रुझान बन रहा है इस अभियान से कांग्रेस को आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा।इस अभियान के तहद जनपद सदस्य सूरज वर्मा,एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आंनद चन्द्रवंशी,जिला उपाध्यक्ष टेशराम यादव,जिला महासचिव अमन वर्मा, प्रवीण वर्मा,जिला सचिव भोला चन्द्रवंशी,राहुल तोड़े,ब्लॉक अध्यक्ष जलेश धुर्वे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button