कॉलेज विजिट कैम्पेन का हुआ आगाज : कुई-कुकदूर कॉलेज पहुची एनएसयूआई
कवर्धा। कबीरधाम एनएसयूआई के द्वारा चलाए जा रहे अभियान “बात हे स्वाभिमान के,हमर पहिली मतदान के” कॉलेज विजिट कैम्पेन के तहद एनएसयूआई कबीरधाम की टीम द्वारा जिले के कुई-कुकदूर के नवीन महाविद्यालय पहुचकर छात्रों के साथ संवाद कर कॉलेज की समस्याओं,पढ़ाई व सरकार की छात्र संबंधी जनहितकारी योजनाओं के बारे चर्चा की गई।इस दौरान छात्रों में बहुत उत्साह देखने को मिला।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने बताया कि आज अभियान का पहला दिन रहा व छात्रों का सरकार के प्रति बहुत ही सकारात्मक विचार रहा,हमारे अभियान का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है पहली बार वोटिंग करने वाले छात्रों से वोटिंग करने व सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी गई व पहला मतदान जनहितैषी सरकार के पक्ष के करने को मतदान करने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य सूरज वर्मा,जिला उपाध्यक्ष टेशु यादव,जिला मीडिया प्रभारी परमेश्वर व विकाश,पिंटू झारिया, ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर धुर्वे,महाविद्यालय अध्यक्ष हेमंत पनागर सहित कॉलेज के सभी संकाय के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।