आम चर्चा

शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया ओजोन परत संरक्षण दिवस

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर चित्रकला का आयोजन कर ओजोन संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर ओजोन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि ओजोन परत गैस की एक परत है,जो पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है ।यह गैस सूर्य की निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर का काम करती है,यह परत इस ग्रह के जीवों के जीवन की रक्षा करने में सहायता करती है।

व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि ओजोन परत में वायुमंडल के अन्य हिस्सो के मुकाबले ओजोन (O)3 की उच्च सान्द्रता होती है।यह पृथ्वी पर हानिकारक पराबैंगनी किरणों को पहुंचने से रोक कर मनुष्यों के स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करता है।कार्यक्रम में महेश धुर्वे , शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button