आम चर्चा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर कला में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर कला में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एस एम डी सी के अध्यक्ष कौशलकिशोर चंद्रवंशी,सदस्य गोकुल चंद्रवंशी,सरपंच श्रीमती राधा नारद चंद्रवंशी,उपसरपंच डॉक्टर कुमेश साहू, सदस्य एवं वकील श्रीराम चंद्रवंशी,जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधी काशीराम साहू,ग्राम पटेल एवम एस एम डी सी सदस्य भागीरथी चंद्रवंशी,सदस्य परमेश्वर चंद्रवंशी ने व्यक्तिगत रूप से सभी शिक्षकों का बारी बारी से श्रीफल एवं पेन देकर सम्मान किया।भागीरथी चंद्रवंशी ने प्राचार्य सी.पी. चंद्रवंशी का श्रीफल व पेन के साथ उनके सिर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की भांति सफेद गमछा बांधकर सम्मान किया।

विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने मिलकर सभी शिक्षकों को एक घड़ी,पेन व श्रीफल देकर सम्मान किया। शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें शिक्षकों और अतिथियों ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खूब धन बरसाए।बच्चों ने अत्यंत उत्साह में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष भागीरथी चंद्रवंशी ने डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वकील श्रीराम चंद्रवंशी ने कहा कि गुरु के सम्मान को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योकि गुरु का निरादर करने वालों को भगवान भी माफ नहीं करता।उन्होंने बच्चों का कहा कि आप लोग खूब पढ़ाई करके माता पिता गुरुजनों के विश्वास पर खरे उतरकर दिखाना व वर्तमान परिवेश में सूरज की तरह चमकना। शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक,बच्चे व समिति के सदस्य सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button