आम चर्चा

शासकीय हाई स्कूल बैरख के छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण, साइकिल पाकर खुश नजर आई छात्राएं,सफर हुआ आसान

कवर्धा। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांंगण में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर विद्यालय के 24 बालिकाओं जिसमें 23 अनुसूचित जनजाति एवं एक अन्य पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सायकिल प्रदान किया गया। सरपंच श्याम मसराम ने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे बालिकाओं को अब विद्यालय पहुंचने में आसानी होगी।प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में ढोलबज्जा,शक्तिपानी,रानीदाहरा,चोरभट्टी दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थी अध्यापन के लिए आते हैं। सायकिल मिलने से निश्चित रुप से विद्यालय पहुंचने मे सहुलियत होगी एवं समय की बचत होगी।कार्यक्रम को जनपद सदस्य राजकुमार मेरावी,सरपंच श्याम मसराम,प्राचार्य सोहन कुमार यादव, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ,सुनउ धुर्वे ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button