3 वर्षों से जिला में बंद पोषण पुनर्वास केंद्र प्रारम्भ करने स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रमुख सचिव के नाम जोगी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
जिला में बढ़ी है कुपोषण से पीड़ित बच्चो की संख्या ,मंत्री अकबर के विधानसभा के 3 एनआरसी 3 वर्षों से बंद, मंत्री अकबर की निष्क्रियता का परिणाम – सुनील केशरवानी
सहसपुर लोहारा ,बोड़ला ,झलमला में पुनर्वास केंद्र प्रारम्भ नही किया गया तो जोगी कांग्रेस करेगी आंदोलन – सुनील केशरवानी
कुपोषण भगाओ अभियान के लिए लाखों करोड़ों खर्च सिर्फ कागजों में इसी वजह से सिर्फ लोहारा ब्लॉक में 2952 कुपोषण से पीड़ित बच्चे -गजेंद्र मरकाम
3 वर्षों में हजारों बच्चे कुपोषण से दूर होते लेकिन एनआरसी बंद होने से कई बच्चे मौत के शिकार हो गए होंगे – नेमसिंह यादव
कवर्धा।3 वर्षों से जिला में बंद पोषण पुनर्वास केंद्र प्रारम्भ करने स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा एवम प्रमुख सचिव के नाम जोगी कांग्रेस ने तहसीलदार एवम बीएमओ को ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कबीरधाम जिला में कुपोषण से पीड़ित बच्चो के लिए एनआरसी सेंटर चालू था जिसमें कुपोषण से पीड़ित गरीब परिवार के बच्चो को लाभ मिलता था लेकिन विगत 3 वर्षों से सहसपुर लोहारा ,बोड़ला ,झलमला का एनआरसी सेंटर बंद है जो मंत्री मोहम्मद अकबर का विधानसभा क्षेत्र है उसके बावजूद अपने विधानसभा के प्रति तनिक भी चिंतित नही है ,निष्क्रिय विधायक है इनकी निष्क्रियता से ही तीनो एनआरसी 3 वर्षों से बंद है । जोगी कांग्रेस लोहारा के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र मरकाम ने कहा कि एक ओर सरकार कुपोषण दूर करने के लिए तमाम प्रकार की योजनाए चला रही है ,लाखो करोड़ो रूपए कुपोषण को दूर करने के लिए खर्च किये जा रहे है लेकिन वो खर्च सिर्फ कागजों में हो रहा है । इस कारण तो जिला कबीरधाम में सरकारी आंकड़े के अनुसार कुपोषण से पीड़ित बच्चो की संख्या बढ़ी है सिर्फ सहसपुर लोहारा में 2952 बच्चे कुपोषण के शिकार है । जोगी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नेमसिंह यादव ने कहा कि 3 वर्षों में हजारों बच्चो को इस पोषण पुनर्वास केंद्र का लाभ मिलता लेकिन 3 वर्षों से बंद पुनर्वास केंद्र के कारण कई माता पिता ने अपने बच्चो को भी खो दिया होगा । यदि जल्द ही बंद पड़े पुनर्वास केंद्र प्रारम्भ नही होते है तो जोगी कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा । इस दरमियान धर्मेंद्र कश्यप ,कोमल सिंह ,अनिल निर्मलकर ,मोती ,नारायण सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।