जलेश्वर महादेव धाम डोंगरिया में प्रतिदिन शाम 7 बजे होती है सांध्य श्रृंगार एवं विशेष आरती
कवर्धा। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर पंचायत पांडातराई से तीन किमी दूर ग्राम डोंगरिया स्थित जलेश्वर महादेव घाट में देवों के देव महादेव की प्रतिदिन शाम 7 बजे विशेष आराधना की जाती है। यहां बीते चार वर्ष से लगातार शाम 7 से 8 बजे पूजा होती है। इस पूजा को लेकर यहां प्रतिदिन विशेष सजावट की जाती है। यह काम क्षेत्र के युवाओं की टीम हर-हर महादेव ग्रुप द्वारा की जा रहीं है।
दैविक व चमत्कारी पर्यावरण से परिपूर्ण देवों के देव महादेव स्थल जलेश्वर महादेव घाट में प्रतिदिन संध्या श्रृंगार एवं विषेश आरती होती है। नदी की शिलाओं के ऊपर मनमोहक शिवलिंग स्वयंभू विराजमान है। यहां जलेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना पिछले कई वर्षों से निरंतर होती हैं। चारों ओर बोल बम, हर-हर महादेव जयघोष गुंजायमान होता है।संध्या श्रृंगार एवं विशेष आरती में मुख्य रूप से उदय पांडे, रोहित चंद्रवंशी, निकुंज चंद्रवंशी,दिनेश चंद्रवंशी, चिंताराम चंद्रवंशी, रूपेश चंद्रवंशी,कैलाश साहू,राजेश चंद्रवंशी, शिवभजन चंद्रवंशी,योगेश चंद्रवंशी, शिवदयाल चंद्रवंशी, नीलमणि चंद्रवंशी, नीलम, मीनाक्षी सहित श्रद्धालुजन रोजाना श्रृंगार आरती में रहते है।