शासकीय हाई स्कूल बैरख में मासिक मूल्यांकन में उत्कृष्ट एवं विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। वनांचल में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख में आज मासिक मूल्यांकन में उत्कृष्ट एवं विद्यालय में मासिक शत प्रतिशत उपस्थित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा नवमी में नियमित विद्यालय आने वाले जो महीने में शत प्रतिशत उपस्थित थे। उसमें अंजू, भागबली,कु. बिना,कु. आरती,कु. किरण एवं कक्षा दसवीं में कु. भूमिका कु. भारती कु. गीतांजलि, कु. नीरा एवं मासिक मूल्यांकन में कु. भूमिका कु. नीरा, डाकेश्वर, बृजेश्वर, कु. भारती आदि को संस्था प्राचार्य एवं शिक्षक गण ने पुरस्कृत किया। विद्यालय में सभी बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति हो इसलिए सतत् पालक संपर्क किया जाता है, साथ ही शत प्रतिशत उपस्थित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है, ताकि बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति हो। एवं मासिक मूल्यांकन में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। ताकि उनसे प्रेरित हो कर सभी विद्यार्थी गण सभी विषयों में अच्छा प्रदर्शन कर सके। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव, व्याख्याता प्रेमलता कुमार, शिक्षिका चमेश रावटे मेम एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।