घानीखूंटा घाट के मोड़ पर हादसा :25 फीट खाई में गिरी पिकअप, सगाई कार्यक्रम से लौट रहे 24 घायल, 9 गंभीर
कवर्धा। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम तेली टोला जंगल के पास घानीखूंटा घाट पार करते समय सवारी से भरी पिकअप करीब 25 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप सवार 24 लोग घायल हुए हैं। इनमें बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। घायलों में 9 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती किया गया है। घटना 22 मार्च की रात करीब साढ़े 10 बजे की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सरईपतेरा गांव में सगाई कार्यक्रम था। रात में सगाई कार्यक्रम के बाद सरईपतेरा से पिकअप वाहन क्रमांक- सीजी 07 सीबी 0243 में 24 लोग सवार हुए और ग्राम पेंड्रा (दशरंगपुर चौकी) लौट रहे थे। तेली टोला जंगल के पास घानीखूंटा घाट में तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू हो गई और करीब 25 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में उसमें सवार सभी 24 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 3 बच्चे और 6 बुजुर्ग शामिल हैं।
मची चीख-पुकार: देर से मिली मदद, रात में पहुंचाया अस्पताल
पिकअप वाहन में खाई में गिरने के बाद घायलों में चीख- पुकार मच गई। जिन्हें कम चोंट आई थी, उन्होंने न सिर्फ खुद को संभाला, बल्कि बाकी घायलों को भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। रात का अंधेरा और सुनसान इलाका होने के चलते घायलों को समय पर मदद नहीं मिल पाई। रात डेढ़ बजे डॉयल 112 और संजीवनी 108 से घायलों को सामुदायिक अस्पताल सहसपुर लोहारा पहुंचाया गया।
लापरवाही: आरोपी ड्राइवर फरार, एफआईआर दर्ज
इधर, हादसे के बाद आरोपी पिकअप चालक वहां से फरार हो गया। घायल शिक्षक महेश धुर्वे ने बताया कि ड्राइवर लापरवाहीपूर्वक पिकअप वाहन चला रहा था। घानीखूंटा घाट मोड़ पर चालक स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया और खाई में पिकअप पलटा दी। लोहारा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि मामले में आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
सड़क हादसे में ये हुए घायल इसमें 6 बुजुर्ग भी शामिल
हादसे में तुलसी गोंड (45), जगत राम गोंड (55), राकेश गोंड (32), भागवत गोंड (65), तामन गोंड (66), नर्मदा गोंड (40), बल्ला गोंड (55), अघनू धुर्वे (50) और गिरवर धुर्वे (32) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं आदित्य धुर्वे (20), जयकिशन मरावी (45), देवराज मरावी (14), मधुर सिंह छेदावी (65), ओमप्रकाश गोंड (35), राजकुमार छेदावी (12), तिजउ धुर्वे (30), मोहित गोंड (22), चितरेन धुर्वे (32), शिवकुमार धुर्वे (35), तोरण धुर्वे (19), संध्या (10), महेश धुर्वे (43), अंजोर (50) और सरवन (30) घायल हुए शामिल हैं। ये सभी कबीरधाम व बेमेतरा जिले के अलग- अलग गांव के रहने वाले हैं।