पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने किया मतदान, लोकतंत्र के महापर्व में निभाई भागीदारी

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। विधायक भावना बोहरा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने गृह ग्राम रणवीरपुर बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सेवा,सुशासन एवं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास हेतु ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाने के लिए मतदान किया।उन्होंने कहा कि मतदाता होने का फर्ज निभाएं,ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाएं।लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर अपने गांव-शहर को विकसित एवं समृद्ध बनाने में सहयोग करें।मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया। अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्होंने मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित किया। साथ ही, सभी नागरिकों से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से सहयोग की अपेक्षा की और इसे लोकतंत्र को मजबूत करने का सुनहरा अवसर बताया।