आम चर्चा

जिले के भालूचुवा गांव में डॉक्टर दम्पति और उसका परिवार बार बार शासन प्रसाशन से गुहार लगाते मिडिया के माध्यम से

कवर्धा। जिले के भालूचुवा ग्राम में डॉक्टर दम्पति और उसका परिवार बार बार शासन प्रसाशन से गुहार लगाते मिडिया के माध्यम से अपने और अपने परिजनों की जान खतरे में है कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इनके बातों को प्रशासन को गंभीरता से लेने की जरुरत है क्यूंकि छोटी लड़ाई ही बड़ा रूप लेकर जिले को एक बार फिर अशांत कर सकते है. कवर्धा जिले में कई कांड इसका उदाहरण है इसके बाद भी यदि प्रशासन अलर्ट नही होती है तो कहीं कोई गंभीर घटना ना घट जाये।

इसके पहले और भी मीडिया के माध्यम से अपना तखलीफ बया करते हुए शासन प्रशासन से गुहार लगाया था।

न्यायालय तहसीलदार के आदेश से कब्जा दिलाने गए पटवारी आर आई और पुलिस के सामने विपक्षी लोगों ने किया था हाथा पाई पुलिस के सामने बेटा, और बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई भी किया था।

यह मामला भोरमदेव थाना राजानवागांव चौकी ग्राम कोडार खार का है। जिसमे जितेंद्र गैंड्रे पिता छोटूलाल गेन्ड्रे, छोटू लाल पिता कोदूराम ग्राम भालुचुवा जिसका जमीन कोड़ार खार स्थित है,जिसका खसरा नं. 155/3 है, जो रकबे में 8 एकड़ 10 डिसमिल है, जिसमें तार फेंसिंग हुआ है, और केला का फसल लगा हुआ था। प्रार्थी की अनुपस्थिति में कामदत्त गेन्ड्रे पिता रामसहाय , रामखिलावन पिता अंजोरदास, गिरवर गेन्ड्रे पिता सोमदत्त, सुगंध गेन्ड्रे पिता रामखिलावन, ईश्वर गेन्ड्रे पिता सोमदत्त, संजय गेन्ड्रे पिता रामखिलावन, के द्वारा तोड़ फोड़ किया गया। प्रार्थी के द्वारा यह सूचना भोरमदेव थाना प्रभारी को 05.06.2024 सूचनार्थ किया था फिर एफ आई आर भी किया गया पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई। कार्यवाही ना होते देख कामदत्त का हौसला और बुलंद होते चला जा रहा है। विपक्षी लोगों द्वारा मेरे जमीन में मुझे न्यायालय के आदेशानुसार कब्जा मिलने पर मेरे से वाद विवाद की स्थिति लगातार पैदा होने की आशंका बनी रहती है। और अपने आप को आर एस एस का पदाधिकारी बताते हुए धमकी देते रहा की मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।,जबकि मैं तहसील न्यायालय द्वारा कानूनी प्रक्रिया के द्वारा कब्जा लिया है। ताकि किसी प्रकार वाद विवाद की स्थिति निर्मित ना हो इसलिए माननीय न्यालय के आदेश का इंतजार करता रहा आदेश उपरांत आर आई, पटवारी, एवं पुलिस टीम के द्वारा भू स्वामी जीतेन्द्र गेंन्द्रे पिता छोटूलाल के स्थल पर कब्ज़ा दिलाने आए हुए थे। पीड़ित परिवार को अपने और अपने परिवार की चिंता सताने लगी और कमदत्त के गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी से पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ रहता है जिसके चलते जीतेन्द्र गेंन्द्रे ने मीडिया जगत के माध्यम से अपील की है और कहा की मेरे को या मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो पुरी जिम्मेदारी कामदत्त और उसके सहयोगी जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था उनकी होगी। साथ ही यह भी अपील किया गया की मुझे शासन प्रशासन के द्वारा सहयोग प्रदान करें. ताकि भरोसा बना रहें। मैने समस्त दस्तावेज पत्रकारों के साथ साझा किया ताकि विश्वासनीयता बनी रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button