नेऊरगांव खुर्द में ऐतिहासिक युवा सम्मेलन – युवा संवाद कार्यक्रम : 100 से अधिक युवाओं ने गांव की एकता, सहयोग और विकास का लिया संकल्प

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। ग्राम नेऊरगांव खुर्द ने रविवार, 14 सितंबर 2025 को एक नई मिसाल कायम की। एकलव्य गुरुकुल पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित “युवा सम्मेलन – युवा संवाद” ने गांव को नई दिशा और नई ऊर्जा दी।
नेऊरगांव के सभी उत्साही युवा साथियों ने एक साथ मंच पर आकर यह साबित कर दिया कि जब युवा एकजुट होते हैं, तो गांव बदलने से कोई रोक नहीं सकता।
परंपरा और राष्ट्रगौरव का संगम
सम्मेलन की शुरुआत मां भारती की पूजा, छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में राजकीय गीत और भारत माता के सम्मान में राष्ट्रगान से हुई। पूरे सभागार में गूंजते सुरों ने गांववासियों को गर्व और जोश से भर दिया।
*युवाओं ने लिया पांच संकल्प*
सभा में हर युवा साथी ने गांव की प्रगति और एकता के लिए अपना योगदान देने का वचन दिया। तय किए गए प्रमुख संकल्प-
*पर्यावरण संरक्षण:* वृक्षारोपण और स्वच्छता को अभियान का रूप देना।
सामाजिक सहयोग: हर दुख–सुख में एक-दूसरे के साथ खड़ा रहना।
सक्रिय जनसहभागिता और जनजागरूकता: शासन-प्रशासन की योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुँचाना।
सांस्कृतिक पहचान: धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से परंपरा को जीवित रखना।
ग्राम विकास:पंचायत और प्रशासन के समक्ष गांव की जरूरतों को मजबूती से रखना।
युवा मुट्ठी का लक्ष्य:
हर घर से एक युवा हर परिवार से एक नेतृत्व का एक बड़ा लक्ष्य लेकर युवा मुट्ठी के संगठन को विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया।
युवाओं की एकता बनी ताकत
सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा–“गांव की सबसे बड़ी पूंजी उसकी युवा पीढ़ी है। जब युवा जिम्मेदारी समझकर आगे बढ़ते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता।”
आसपास के गांवों के लिए प्रेरणा
नेऊरगांव खुर्द का यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। अब आसपास के गांव भी इस मॉडल को देखकर अपने गांवों को सजाने-संवारने और विकास की राह पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
उज्ज्वल भविष्य की नींव
यह सम्मेलन साबित करता है कि युवाओं की ऊर्जा, भाईचारा, सहानुभूति और सहयोग ही गांव को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकते हैं। नेऊरगांव खुर्द के युवाओं ने आज अपने प्रयासों से पूरे क्षेत्र को संदेश दिया है
“एकता ही शक्ति है, और शक्ति से ही विकास संभव है।”