आम चर्चा

खड़ौदा कला में आयोजित संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

कवर्धा। संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक- 21/12/23 से 22/12/23 तक किया गया।खेल का शुभारम्भ सरपंच श्री नंदराम धुर्वे ग्राम पंचायत खड़ौदा कला की अध्यक्षता एव श्री राधेश्याम साहू उपसरपंच , श्री जलेश साहू सदस्य शाला विकास समिति , प्राचार्य श्री सुनील कुमार केशरी शास हाई स्कूल बैहरसरी के विशिष्ट आतिथ्य में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना तथा राष्ट्रगान एवम् छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया | प्रथम दिवस सभी प्रकार के एकल तथा युगल प्रकार के खेल खेले गये। अंतिम दिवस मे प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों का खो-खो, कबड्डी, रिलेरेस, रस्सा कसी एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कबड्डी में माध्य शाला कारेसरा के बालक तथा माध्य शाला खड़ौदा कला के बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। वही खो-खो में माध्य शाला खड़ौदा कला के बच्चों ने जीत हासिल की।

अपने उदबोधन में सरपंच ने कहा कि यह खेल ना केवल बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन है बल्कि यह उनके शारीरिक एवम् मानसिक रूप में सुदृढ़ बनने के लिये भी महत्वपूर्ण है। शोशल मीडिया के बढ़ते लत से छुटकारा पाने के लिए ऐसे खेल होते रहना चाहिए।

इस अवसर पर हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राथमिक स्कूल के शाला विकास समिति के अध्यक्ष, संकुल प्राचार्य श्री विद्यासागर यदु, समन्वयक श्री रामकुमार वर्मा प्रधान पाठक श्री शिवकुमार वर्मा, श्री रामानुज साहू, श्री निरजाम साहू, मो जलील ख़ान, श्री जलभरत खुसरो, श्री बाला राम धुर्वे, श्री गिरधर प्रसाद वर्मा, धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी, श्रीमती रंजीता रजक सहित संकुल के सभी व्याख्याता गण, शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवम् ग्रामवासी व सभी स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button