शासकीय नवीन महाविद्यालय कुण्डा में मनाया गया विश्व एड्स दिवस,विद्यार्थियों ने दिया जागरूकता का संदेश
कवर्धा। शासकीय नवीन महाविद्यालय कुण्डा में शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ बीएस चौहान, दीपक देवांगन, सुनील बंजारे के निर्देशन में किया गया।एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महाविद्यालय में स्लोगन लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एड्स के प्रति जागरूक करने की दिशा में अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि एचआईवी एक तरह का वायरस है जो शरीर को खोखला कर देता हैं। इसलिए इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस भयंकर बीमारी के प्रति जागरूक करना है। इसका सबसे सही इलाज संयम और जागरूकतापूर्ण व्यवहार हैं। समय रहते ही इस बीमारी का इलाज करवा लेना चाहिए ताकि इससे बचा जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शिक्षक जीजी सोनवानी, एआर चंद्रवंशी, केशव प्रसाद जयसवाल, जेआर साहू, पी हेमा राव, धरम दिवाकर,आकांक्षा श्रीवास, नंदनी साहू, पूर्णिमा साहू, गुलाबा घृतलहरे, शीतल राजपूत, सौरभ धावलकर सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।