आम चर्चा

पोंडी मुंगेली NH 130A में नाली निर्माण सहित सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही,ठेकेदार पर गुणवत्ताहीन निर्माण करने का लग रहा आरोप

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। 200 करोड़ की लागत से बन रहे पोंडी से मुंगेली तक नेशनल हाइवे 130A सड़क निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरतने का वीडियो सामने आ रहा है, जहा पानी से भरे हुए गढ्ढे में नाली निर्माण कार्य के लिए कांक्रीट डालने का काम मजदूरों के द्वारा किया जा रहा, साथ ही घटिया क्वालिटी में सड़क निर्माण करने का आरोप भी ठेकेदार पर लगाया जा रहा है।दरअसल पोंडी से मुंगेली तक 200 करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे 130A सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है,बावजूद कार्य में भारी भ्रष्टाचारी करने का काम ठेकेदार और कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है जिन पर घटिया निर्माण करने का आरोप लग लग रहा है।

वही पूर्व में घटिया निर्माण कार्य करने पर राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर शिकायत किया था लेकिन कोई कार्यवाही होते हुए नही दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button