शासकीय हाई स्कूल घोंघा के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल घोंघा के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। संस्था के प्राचार्य रामकुमार बघेल ने बताया कि शाला में कक्षा दसवीं में दर्ज कुल 53 छात्र छात्राएं थे जिसमें 33 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में तथा 20 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ,शाला में प्रथम स्थान कुमारी मुस्कान वर्मा 92.66 प्रतिशत, संजू कुमार पटेल 89.50 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान कुमारी शतरूपा पटेल 89.6 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान, कुमारी रत्ना निषाद 88.66 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान तथा पांचवा स्थान कुमारी दिव्या पटेल 85.50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए, शाला के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर पालक एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है l शाला के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप चंद्राकर ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेखर राजपूत, संकुल समन्वयक संतोष कुमार जंघेल ,संस्था के प्राचार्य रामकुमार बघेल शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री रामेश्वर मेरावी ,संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत कुमार सोनी ,व्याख्याता राजेश कुमार साहू ,व्याख्याता कु .भगवती हठीले व्याख्याता ब्रजेश कुमार गुप्ता एवं व्याख्याता श्रीमती अनिमा एक्का एवं घोंघा संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।