आम चर्चा

छत्तीसगढ़ के युवाओं पर है भाजपा – कांग्रेस की नजर :46 लाख से ज्यादा वोटर्स को रिझाने की कवायद; सरकार और विपक्ष के अपने-अपने दावे..

छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होगा। जिसको लेकर प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर यूथ वोट बैंक पर हैं। लगभग 46 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं। इसलिए दोनों पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं।

बीजेपी सांसद जहां युवा मतदाताओं के पास जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस बेरोजगारी भत्ता देने और बंपर भर्तियां निकालकर रोजगार मुहैया कराने का दावा कर रही है। युवाओं को साधने के लिए इन दावों और वादों के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है।

बीजेपी PSC समेत कई भर्तियों में सरकार पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कई प्रदर्शन कर चुकी है। तो वहीं कांग्रेस इन आरोपों को निराधार साबित करने में लगी हुई है।

अब जानिए युवा वोटर्स पर क्यों हैं नजर…

प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या – 01 करोड़ 94 लाख 54 हजार 9
पुरूष मतदाता – 97 लाख 27 हजार 594
महिला मतदाता – 97 लाख 26 हजार 415
दिव्यांग – 01 लाख 46 हजार 981
थर्ड जेंडर – 811
18 से 19 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या – 3 लाख 9 हजार
20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या – 42 लाख 86 हजार 538
युवाओं को लेकर कांग्रेस का दावा…

घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ते के वादे को पूरा किया 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं के खाते में पिछले पिछले तीन महीनों में लगभग 80 करोड़ रुपए से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता जारी किया है।
प्रदेश भर में 13, 269 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया। क्लब को सालाना 1 लाख रुपए तक अनुदान दिया जा रहा है।
चुनावी साल में सरकार ने पीएससी, शिक्षक, फॉरेस्ट गार्ड, पुलिस जैसे कई विभागों में बंपर भर्तियां निकाली है।
शैक्षणिक स्तर पर हुनर की जानकारी लेकर सरकार प्रशिक्षण दिला रही है।
युवाओं को लेकर बीजेपी का दावा….

बीजेपी सांसद और नेता युवाओं से संवाद कर रहे हैं और मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बता रहे हैं।
पीएससी भर्ती में कथित गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो बड़ा आंदोलन कर चुकी है। इसके अलावा अन्य भर्तियों में भी भ्रष्टाचार का आरोप बीजेपी लगा रही है।
युवा मतदाताओं को बड़ी संख्या में पार्टी में जोड़ने की कवायद।
बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है कि 10 लाख युवाओं को भत्ता मिलना चाहिए। लेकिन नियम इतने जटिल बनाए की कई युवा भत्ते से वंचित रह गए।

बीजेपी ने कर दिए ये बड़े ऐलान

पीएससी भर्ती मामले को लेकर रायपुर प्रदेश में हुए प्रदर्शन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे, जहां चुनाव से पहले ही मंच से युवाओं के लिए कई घोषणाएं कर दी..
तेजस्वी सूर्या ने कहा, 2023 में अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे।
जितनी परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है सभी को रद्द करके फिर से परीक्षा करवाएंगे।
हर प्रतिभागी की आंसर शीट को ऑनलाइन कार्बन कॉपी उपलब्ध कराएंगे। 100 प्रतिशत पारदर्शिता होगी।
पीएससी के हर एग्जाम सेंटर में परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
यूपीएससी और पीएससी के एग्जाम में कई बार तारीख का क्लेश होता है भाजपा की सरकार आने के बाद दोनों परीक्षाओं में आसानी से प्रतिभागी भाग ले सकें इस तरह का कैलेंडर तैयार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button