आम चर्चा

तरेगांव जंगल अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही ने ली बच्चे की जान एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन,सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र एवं विशेष संरक्षित जनजाति बैगा जनजाति के बालक की डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मृत्यु के खिलाफ एनएसयूआई द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पीतांबर वर्मा द्वारा बताया कि बोडला ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में बैगा जनजाति के लोग सुरक्षित नहीं है इस समुदाय के लिए सरकार द्वारा करोड़ों की योजनाएं सिर्फ कागजों में बनाती है धरातल में कोई सुविधा नहीं है रवि बैगा को न्याय दिलाने जल्दी बड़ा आंदोलन की जाएगी एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान द्वारा बताया गया कि ये गृह मंत्री का जिला है लेकिन अब तक गृह मंत्री जी द्वारा बैगा लोगो की कोई सुध नहीं ली गई है हमारी पांच सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन की गई है जिसमें प्रमुख मांग रवि बैगा के परिजन को 10 लाख का मुआवजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दोषी प्रभारी की बर्खास्तगी, तरेगांव अस्पताल के संलग ग्रामीण सहायक चिकित्सक की संलग्नीकरण की समाप्ति, घटना दिवस के सीसीटीवी फुटेज, घटना के प्रमुख जिम्मेदार बीएमओ की बर्खास्तगी इन पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ब्लॉक मीडिया प्रभारी दीपक मांगे ने बताया कि बैगा बच्चे के मृत्यु के बावजूद इतने बड़े घटना के बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे आम जनता में गलत संदेश जाता है बैगा समुदाय भी सरकार की इन नीतियों से भारी नाराजगी व्यक्त की गई है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पीतांबर वर्मा पूर्व एनएसयूआई प्रदेश सचिव बंटी खान मीडिया प्रभारी दीपक मागरे मनमोहन अवस्थी रामचरण साहू एनएसयूआई अध्यक्ष जलेश धुर्वे युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा सूरज वर्मा अमित वर्मा राकेश यादव श्याम मसराम परदेसी धुर्वे सरजू यादव किशन मरावी तुलसी बैगा अमन वर्मा कुमार पटेल धनीराम हरिप्रसाद बंजारे कमल बंजारे राजेश मरावी भागवत साहू बैसाखू बैगा समरथ बैगा सुंदरिया भाई फुल्कैना बाई ढोलू राम बैगा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button