बूथ चलो अभियान के तहत नगर पंचायत बोड़ला के बूथ क्रमांक 67 एवं ग्राम कुसुमघटा बूथ क्रमांक 77 में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का बैठक लिया – नीलकंठ साहू
बोड़ला। कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ प्रदेश के प्रभारी कुमारी शैलजा,छत्तीसगढ प्रदेश के अध्यक्ष मोहन मरकाम,कैबिनेट मन्त्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार बुथ चलो अभियान के तहत बुथ क्रमांक 67 नगर पंचायत बोड़ला एवं बूथ क्रमांक 77 कुसुमघटा के प्रभारी नीलकंठ साहू द्वारा बाजार चौक कुसुमघटा में बुध कमेटी का बैठक लेकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर जाकर लोगों को बताने एवं प्रचार प्रसार करने कहा गया ।मतदाता सूची में नाम कटवाने एवं अपने लोगों का नाम जोडवाने बोला गया।साथ ही एक बी एल ओ तथा दो एजेंट नियुक्त किया गया और बुथ कमेटी के सभी सदस्यों को सक्रियता से काम करने को बोला गया और हर महीने बुथ कमेटी का बैठक लेने कहा गया।
उक्त बैठक में दयाराम बोड़ला बूथ 67 खुसरो ( बूथ अध्यक्ष ), रामवतार धुर्वे ( बूथ उपाध्यक्ष ),एवं ग्राम कुसुमघटा बूथ क्रमांक 77,, बूथ अध्यक्ष रूपेंद्र मानिकपुरी, धना यादव, उपाध्यक्ष, छबिलाल वर्मा, अश्विन वर्मा,चोवा राम साहू, मनमोहन अवस्थी,गोरेलाल चंद्रवंशी, बंटी खान,अजित साहू,राकेश यादव, बिसेन मानिकपुरी,जीवन वर्मा, चंद्रकुमार चंद्रवंशी , लोकचंद वर्मा, चतुर वर्मा, लेखराम वर्मा अलोप वर्मा, जलेश चंद्रवंशी, भागवत चंद्रवंशी ,एवं बुथ कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।