आम चर्चा
प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
कवर्धा। प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन। 9वी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय में योग एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। इस वर्ष वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग एवं वर्ष २०२३ के लिए घरेलु टैगलाइन,हर आँगन योग का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।साथ ही विद्यार्थियों और ग्रामवासियों को वर्तमान भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित कर शपथ दिलाई गई। पेड़ है तो कल सुरक्षित है की भावना पर बल दिया गया।शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने योग और प्राणायाम के महत्व और आवश्यकता पर अपना विचार प्रस्तुत कर योग कराया।