आम चर्चा

चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 9 एवं 10 जून को : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी होंगे शामिल

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन गांधी मैदान में रखा गया है। जहां आमसभा एवं चार करोड़ की लागत से निर्मित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास भवन का लोकार्पण 9 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, शिवकुमार चंद्रवंशी, बैजनाथ चंद्राकर, लालजी चंद्रवंशी, विनोद चंद्राकर, ममता चंद्राकर, लाल बहादुर चंद्रवंशी, सतीश चंद्रवंशी,महेश चंद्रवंशी, मीना नीलू चंद्रवंशी सहित समाज के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। 9 जून को 4 बजे से 6 बजे तक कुर्मी छात्रावास भवन में सामाजिक चर्चा एवं प्राप्त आवेदन का निपटारा भी किया जाएगा।

अधिवेशन का समापन 10 जून को गांधी मैदान होगा। जहां मुख्य अतिथि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, लालबहादुर चंद्रवंशी, नारायण चंदेल,विजय बघेल, धरमलाल कौशिक, मोतीराम चंद्रवंशी,इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी सहित समाज के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। दो दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश भर से सामाजिक लोग शामिल होंगे। 9 एवं 10 जून को गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। 9 जून को कार्यक्रम के शुभारंभ में 11 बजे से 2 बजे तक लोकगायिका अलका चंद्राकर की प्रस्तुति है। समापन कार्यक्रम में लोकरंग अर्जुंदा दीपक चंद्राकर की प्रस्तुति होगी। दो दिवसीय अधिवेशन में सभी आमंत्रित बंधुओं के लिए भोजन का व्यवस्था भी रखा गया है। चंद्रनाहूँ कुर्मी समाज कवर्धा राज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवर्धा राज पदाधिकारी गण,केन्द्रीय प्रतिनिधि,उपक्षेत्र अध्यक्षगण,कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास समिति,कुर्मी क्षत्रिय कन्या छात्रावास समिति,उपक्षेत्र पदाधिकारीगण सहित चन्द्रनाहॅू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज के सभी सामाजिक वरिष्ठजन जनप्रतिनिधि गण, महिला, युवा एवं समस्त चन्द्रनाहॅू कुर्मी क्षत्रिय समाज के सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button