भेड़ मालिक के नौकर एवं उसके दोस्त ही निकले चोर : 53 भेड़ के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
कवर्धा। कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के 53 नग भेड़ चोरी हो गया था। मामले में सहसपुर लोहारा पुलिस ने आरोपी दो नौकर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया। वहीं भेड़ भी बरामद किए गए। आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्युडिसयल रिमांड पर जेल भेजा गया।
सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत प्रार्थी कमा भाई रब्बारी कच्छभुज(गुजरात) हाल ग्राम ब्राम्हनटोला ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 16 मार्च की रात्रि खेत मे लगे प्लास्टिक जाली के अंदर अपने 200 नग भेड़-भेड़ी को रखे थे। 17 मार्च की सुबह 6 बजे भेड़-भेड़ी को चराने के लिए प्रार्थी व उसका चरवाहा रामजी रब्बारी व बाबू रब्बारी निकले। इसमें से 28 बडे़ भेड़ और 25 भेड़ी कुल 53 नग नहीं थे। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। सूचना पर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा टीम गठित कर आरोपियों के मिलने के सम्भावित स्थानों में अलग-अलग टीम रवाना कर संदेहियों से पूछताछ किया गया। इसमें संदेही जगतार उर्फ गोलू बेग पिता इस्लाम बेग(36) ग्राम राम्हेपुर और देवा सिह धुर्वे(22) ग्राम देवगांव बालाघाट, बैसाखू राम बैगा(21) ग्राम करमन्दा रेंगाखार द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए। इनके कब्जे से 28 बडे़ भेड़ , 25 भेड़ी कुल 53 नग व एक मोटर साइकिल ग्राम राम्हेपुर से बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय कबीरधाम में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।