संकुल केंद्र बदना में तीन दिवसीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का हुआ शानदार समापन

पंडरिया। संकुल केंद्र बदना में आयोजित तीन दिवसीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा 2025 का भव्य समापन सोमवार, दिनांक 03 नवम्बर 2025 को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री रमेश मरावी, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत बदना के सरपंच श्री शंकर यादव एवं ग्राम पंचायत बिरहुलडीह की सरपंच श्रीमती बिन्दा पनागर उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एम. के. गुप्ता ने की, वहीं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर, एस.एम.सी. सदस्य, पालकगण, ग्रामवासी तथा संकुल केंद्र बदना के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बाल प्रतिभागी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समापन अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने बच्चों के उत्साह, शिक्षकों की मेहनत और आयोजन समिति के सामूहिक प्रयास की सराहना की। पूरे आयोजन में ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा, जिससे यह प्रतिस्पर्धा पूरी तरह सफल रही।



