विकासखंड शिक्षा अधिकारी बोड़ला कार्यालय के समीप माध्यन्ह भोजन मे बच्चों के लिए परोसा जा रहा घटिया चावल
आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोड़ला बिचपारा के मध्यान्ह भोजन मे छात्रों को बिना पालिश के घटिया चाँवल बनाया जा रहा है! जिससे छात्रों को स्तर हीन चांवल खाना पड़ रहा है! शालाओं मे मध्यान्ह भोजन देने की निम्मेदारी पिछले काई सालो से प्रधान पाठक द्वारा चलाया जा रहा है पिछले सात महीनों से मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है! दाल सब्जी महिला समूह द्वारा निर्धारित मात्रा बनाया जा रहा है किन्तु चावल को प्रधान पाठक अपने कब्जे मे रखा हुआ है! शाला मे दर्ज संख्या के आधार पर लगभग 16 किलो चावल बनाया जाना चाहिए लेकिन महिला समूह को परेशान करने जानबूझकर कम मात्रा मे चावल बिना तौले एक डिब्बे मे नाप कर दिया जा रहा है! जिससे छात्रों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है प्रधान पाठक द्वारा शासकीय राशन दुकान से चावल लाकर अपने पास रखा जाता है! एवं कम मात्रा मे बिना साफ सफाई के ऐन टाइम पर बनाने दिया जाता है! जबकि चावल की पालिश कर सफाई की जानी चाहिए किन्तु पूर्व मे मध्यान्ह भोजन चला रहे प्रधान पाठक ने महिला समूह को मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी मिलने पर उनको परेशान करने एवं पुनः मध्यान्ह भोजन को अपने पास रखने की मंशा से जानबूझकर लगातार महिला समूह को परेशान किया जा रहा है! बिना साफ सफाई के चावल तत्काल कम मात्रा मे दिये जाने से रसोइया सफाई भी नहीं कर पाती है! प्रधान पाठक को चावल अपने पास न रखकर महिला समूह को दिया जाना चाहिए ताकि पकाया जा सके इस तरह से पुनः प्रधान पाठक द्वारा षड़यंत्र पूर्वक मध्यान्ह भोजन पर कब्जा करने नीयत से महिला समूह को लगातार परेशान किया जा रहा है! विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मात्रा 50 मीटर की दूर मे स्थित पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा मध्यान्ह भोजन को बाधित किया जाना निंदनीय है!