गणेश उत्सव के लिए तैयार हो रही गणपति की मूर्तियां, बोड़ला के मूर्तिकार जगेश्वर पटेल दिखा रहे हैं अपनी कला का जादू
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।इस साल भी गणेश चतुर्थी को लेकर लोग उत्साहित हैं। गणेश चतुर्थी के नजदीक आते ही मूर्तिकार भी गणपति की मूर्तियों को आकार देने में जुट गए है। मूर्तिकार डिमांड के अनुसार आकर्षक प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं।
कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नेउरगांव कला के मूर्तिकार जगेश्वर पटेल भी कई सालों से गणेश की मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। मूर्तिकार जगेश्वर पटेल अभी बोड़ला में तहसील कार्यालय के समीप गणेश की मूर्ति तैयार कर रहे है। मूर्तिकार जगेश्वर पटेल बताते हैं कि समय के साथ मूर्तियों के डिजाइन व बनाने के तरीके, रंगरोगन में काफी अंतर आया है। अब स्प्रे के माध्यम से मूर्तियों को पेंट करते हैं। मूर्तियां तैयार करने के लिए काली व लाल मिट्टी का उपयोग करते हैं। खेत से मिट्टी लाकर सुखाते हैं। उसे छानकर गीला किया जाता है।तब मिट्टी मूर्ति बनाने के लायक मिटृटी तैयार होती है। मेरे द्वारा बनाई गई मूर्तियां शहर के अलावा आसपास के गांवों और दूर-दराज क्षेत्रों में भी पहुंचती है। इस बार बड़ी मूर्तियों की डिमांड भी बढ़ी है, इस वर्ष अच्छी कमाई की उम्मीद है।
मूर्तिकार जगेश्वर पटेल ने बताया कि इस वर्ष सबसे ज्यादा खेलते हुए गणेश जी, अपने वाहन चूहे की सवारी और नंदी की सवारी करते हुए गणेश जी, डांस करते हुए गणेश जी, शिव पार्वती के साथ गणेश जी, लड्डू खाते हुए गणेश जी, शयन करते हुए गणेश जी बनाए गए हैं। इसके अलावा जिन बड़ी प्रतिमाओं के ऑर्डर मिले हैं, उनमें भी काम चल रहा है।