कबीरधाम जिले के यज्ञदत्त वर्मा बने एबीवीपी के प्रदेश मंत्री

कवर्धा। कबीरधाम जिले से पहली बार बने एबीवीपी के प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से आपका संपर्क 2013 से हैं आपकी शिक्षा एमए समाज शास्त्र में हुई है आप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में 2015 से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं वर्ष 2016-17 में आपको छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का जिम्मेदारी मिली और आप स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के छात्रसंघ अध्यक्ष बने और एबीवीपी में अन्य दायित्यों का निर्वाहन करते हुए जिसमे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ,जिला सह संयोजक ,प्रदेश sfd प्रमुख, बिलासपुर महानगर विद्यार्थी विस्तारक ,प्रदेश sfs प्रमुख, विभाग संगठन मंत्री बिलासपुर जैसे आदि विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन किए है । आप 2020 से पूर्णकालिक कार्यकर्त्ता के रूप में समय दे रहे है आपका केन्द्र बिलासपुर है उसके बाद आप लगातार विद्यार्थियों के हित में काम करते हुए आपने बोड़ला महाविद्यालय में सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा बनवाएं सरकारी बजट में जिसका कीमत ₹6 लाख रुपए था उसको आपने मात्र एक लाख रुपए में बनवाकर एक विशाल कार्य किया जिसके लिए आपको कॉलेज में प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया उसके बाद आपने कॉलेज कैंपस के अंदर लगातार स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति पर आघात होते हुए देखे तब आपने निर्णय लिया की कैंपस के अंदर बाउंड्रीवॉल होनी चाहिए जिसके लिए एसडीएम क्लेकटर के कार्यालय का घेराव किया गया नेता लोगो को पत्र दिया गया पर कोई निराकरण नहीं निकला लगातार प्रयास करने के बावजूद बाउंड्रीवॉल नहीं बना तब आपके नेतृत्व में प्राचार्य के कक्ष का घेराव किया गया तब प्राचार्य द्वारा जनभागीदारी से 1,50,000 लाख रुपए स्वीकृत किया गया लेकिन इस राशि से बाउंड्रीवॉल बना पाना संभव नही था तब एबीवीपी के कार्यकर्त्ताओ ने तय किया की समाज के सहयोग से बनाने का प्रयास प्रारंभ किया गया जब कुछ राशि कॉलेज के pd के फंड से सहयोग आया व समाज के लोगो ने भी सहयोग किया जिसके कारण 22 लाख रुपए का सरकारी बाउंड्रीवॉल को एबीवीपी के नेतृत्व में सिर्फ 3 लाख रुपए में बनवाकर इतिहास रच दिया गया और स्वामी विवेकानंद कॉलेज कैंपस के अंदर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा जिसका मूर्ति नहीं होने पर सभी विद्यार्थियों के द्वारा तय किया गया कि कैंपस में मां सरस्वती का प्रतिमा होनी चाहिए तब सरकारी बजट के हिसाब से एक लाख था, जिसको आपने सिर्फ 32000 हजार में बनवाकर एक कीर्तिमान कार्य किया जिसके चलते छात्र हित को देखते हुए आपको 2019 और 2020 दोनों सत्र में कॉलेज का बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड दिया गया और आपने लगातार ब्लड डोनेशन को लेकर लोगों को प्रेरणा देते रहे इसके नियमित आपको सबसे अधिक बार कॉलेज कैंपस में ब्लड देने के कारण आपको प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया अपने कैंपस के अंदर सभी रूम में सीसीटीवी कैमरा वह कॉलेज में लगातार pg, फस्ट फ्लोर ,सड़क आदि मांगो को लेकर लगातार प्रयास करते रहे जिसके परिणाम से कैंपस की व्यवस्था में सुधार देखने को मिला । 7 से 10 दिसंबर को आयोजित अभाविप के 69वे राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में ही सम्पन होने वाले 56वे प्रदेश अधिवेशन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
यज्ञदत्त वर्मा
प्रदेश मंत्री एबीवीपी
जब एक कैंपस के अंदर एक अच्छा लीडर जो छात्र हित को सर्वपरि मानकर काम करने वाला मिलता है तब उस कैंपस का दसा व दिशा बदल जाता है इस लिए भविष्य में किसी की सरकार आये मेरा आग्रह है की वह छात्र संघ चुनाव कराने में जरुर जोर दे ।