रास्ता रोककर मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपियों को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत मारपीट करते हुए लूटपाट करने का मामला सामने आया हैं। मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपियों को बोड़ला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम खरहट्टा निवासी ओम प्रकाश साहू ने गुरुवार को बोड़ला थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की बुधवार को बैरख़ के पास कुछ लोगों के द्वारा उनसे मारपीट करके मोबाइल,गाड़ी और नगद रखे हुए दस हजार रुपए को आरोपियों द्वारा मारपीट कर लूट लिया गया है। जिस पर बोड़ला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी, थाना प्रभारी नितिन तिवारी के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठन कर आरोपियों की खोजबीन करना प्रारंभ किया गया। आरोपियों की पताशाजी करने के दौरान मामले में नाम ज्यादा आरोपी जलेश यादव पिता कुवारू यादव, एवं विजय यादव पिता कुमार यादव तथा अन्य दो नाबालिक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की विवेचना में एएसआई गोविंद चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक मनोज महोबिया, उमाशंकर नाग का प्रमुख योगदान रहा।