शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का हुआ बैठक : कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुईं चर्चा,जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। जिला शिक्षा अधिकारी वाई.डी.साहु द्वारा शनिवार को स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल, रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में पूर्वाह्न 11:00 बजे से सहायक संचालक द्वय एम. के. गुप्ता, यू. आर. चन्द्राकर, एम. आई. एस., प्रशासक सतीश यदु एव समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में कबीरधाम जिले के 150 संकुल शैक्षिक समन्वयकों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई यथा यूडाईस एण्ट्री पूर्णता, सीजी पोर्टल में समस्त शिक्षक व कर्मचारियों की समय सीमा में अद्यतन आनलाइन प्रविष्टि, आरटीई अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों का सत्यापन, शाला सुरक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों की पूर्णता, पीएम शक्ति योजना, न्यौता भोजन, पोषण वाटिका, मध्यान्ह भोजन पोर्टल पर नियमित प्रविष्टि, नि:शुल्क गणवेश, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए उपस्थित समस्त निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को विद्यालय निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान स्कुल शिक्षा विभाग कबीरधाम द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत संकुल के माध्यम से विद्यालयग्राम स्तर पर हस्ताक्षर महाअभियान संचालित कर छ: लाख से अधिक हस्ताक्षर के लिए सर्व सहमति से निर्णय पारित कर क्रियान्वयन संबंधी रूपरेखा तैयार किया गया ।
बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया जी.पी.बनर्जी, बोडला एस.एल.पन्द्रो, स.लोहारा संतोष भास्कर एवं कवर्धा संजय जायसवाल के साथ ही सभी खण्ड स्त्रोत समन्वयक व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।