आम चर्चा
वनांचल क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संतराम धुर्वे ने झलमला में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/बोड़ला। पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष ने किया 10 लाख रु. के सीसी रोड़ का भूमिपूजन ग्राम पंचायत झलमला में कॉलेज मार्ग पर 10 लाख की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण किया जाएगा बोड़ला पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संतराम धुर्वे की मौजूदगी में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा की गांव क्षेत्र की विकास पहली प्राथमिकता है इस दौरान ग्राम पंचायत नागरिक सहित अन्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया ढालसिह, क्षीरसागर ,घनश्याम पटले, रम्मु पटले प्रेमलाल, भगत एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।