लोहारा और बोड़ला पुलिस ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करने निकाला फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम के साथ आर.पी.एफ. के अधिकारी जवान, एवं थाना बोडला पुलिस टीम के साथ थाने के अधिकारी/जवान फ्लैग मार्च में हुये शामिल
कवर्धा।कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी/थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव का विशेष ध्यान रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु समय-समय पर अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में उपलब्ध बल के मदद से फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व किसी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए असहाय आम जनों की हरसंभव मदद करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में बिना किसी डर भैय के बेझिझक होकर शांतिपूर्ण अपने मनचाहे उम्मीदवार को मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक-27.10.2023 को थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक विकास बघेल के द्वारा थाना लोहारा क्षेत्र में थाना स्टाफ एवं आर.पी.एफ. के अधिकारी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इसी कड़ी में थाना प्रभारी बोडला निरीक्षक व्यास नारायण सुरेंद्र के द्वारा थाना स्टाफ के साथ थाना बोडला क्षेत्र के गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च कर आम जनों को जागरुक कर, क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्वों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार के असामाजिक कृतो को अंजाम दिया जाता है, तो तत्काल थाना में सूचना देने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील किया गया।