हमारी लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी से नहीं है, हमारी लड़ाई ग़रीबी से है – सुनील केशरवानी
सहसपुर लोहारा मे सैकड़ो कार्यकर्ता नें जोगी कांग्रेस का दामन थामा
कार्यकर्ता सम्मेलन मे बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारियों को किया चार्ज
कांग्रेस बीजेपी का समीकरण बिगड़ेगा और जोगी कांग्रेस को जिला मे मौका मिलेगा – सुनील केशरवानी
कवर्धा। जोगी कांग्रेस द्वारा सहसपुर लोहारा ब्लॉक मे कार्यकर्ता सम्मेलन बाजार चौक मे रखा गया। सहसपुर लोहारा के दिलीप सोनी, सौखी बंजारे सहित सैकड़ो की संख्या मे जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के समक्ष जोगी कांग्रेस मे शामिल होकर घर वापसी किया। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी नें कहा कि जोगी कांग्रेस एकमात्र प्रदेश कि ऐसी क्षेत्रीय पार्टी हैँ जो छत्तीसगढीयो कि स्वाभिमान के लिए संघर्ष सड़क से लेकर सदन तक कर रही हैँ। आप सभी का स्वागत हैँ हम सब मिलकर कवर्धा विधानसभा और पंडरिया विधानसभा मे कांग्रेस और बीजेपी के समीकरण को तोड़ते हुए छत्तीसगढ़िया पार्टी जोगी कांग्रेस को जिताएंगे। आज लोहारा मे कांग्रेस और बीजेपी के प्रति आक्रोश हैँ ये आज कि भीड़ बता रही हैँ। अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैँ स्वर्गीय अजित जोगी जी के सपने को पूरा करना हैँ अमीर धरती के गरीब लोगो को अमीर बनाना हैँ इसके लिए हमारी पार्टी नें प्रदेशाध्यक्ष अमित अजित जोगी जी नें 10 कदम लिए हैँ और ग़रीबी खत्म का नारा दिए हैँ। हर आदिवासी, अनुसूचित जाति परिवार, गरीब पिछड़ा, गरीब सामान्य वर्ग को 5-5 लाख का अनुदान देंगे ऐसे ही नौ कदम और हैँ इस कदम से हर छत्तीसगढ़िया लखपति बन जाएगा। ये सब वादे स्टाम्प पेपर मे लिखकर नोटरी कराकर दे रहें हैँ यदि वादा पूरा नहीं हुआ तो सजा का भी प्रावधान है। जोगी कांग्रेस मे शामिल दिलीप सोनी नें कहा कि घर वापसी करके अब अच्छा लग रहा हैँ जोगी कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी हैँ जो कार्यकर्ता का मान सम्मान करती हैँ और सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया वाद को आगे बढ़ा सकती हैँ।कार्यक्रम को शहर अध्यक्ष नेमसिंह यादव,प्रदेश सचिव केवल चन्द्रवंशी,विधानसभा अध्यक्ष हीरो जांगड़े, लालचंद साहू नें भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सौखी बंजारे और यशवंत नें किया। कार्यक्रम मे प्रहलाद साहू, फूलसिंह साहू,अकरम खान,राजेश नामदेव,रामकिंकर, जेडीमानिकपुरी, शिव चन्द्रवंशी,महेस्वरी जंघेल, श्रद्धा साहू, मथुरा पटेल, हेमबाई साहू, धनेश यादव, गंगा प्रसाद, रोशन साहू काशीराम, सिया पटेल, सुकदेव जंघेल, किरण पटेल, उगेश पटेल, हेमकुमार,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।