73 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेवा कार्य कर मनाएगें पीएम मोदी का जन्मदिन : भुनेश्वर चन्द्राकर
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाना है, जिसमें 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाए जाएंगे, इसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला अस्पताल में रक्त दान शिविर लगाया जिसमे जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भुनेश्वर चन्द्राकर सहित युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर ने बताया कि हर साल जन्मदिन के अवसर को सेवा पखवाडा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसमें रक्त दान, किसानो का सम्मान, स्वक्छता के क्षेत्र में कार्य व अनेक कार्य सामाजिक क्षेत्र से जुड़े सभी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी युवा मोर्चा ने देश भर में रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त संग्रहण का रिकार्ड बनाया था, इस वर्ष ऐसे शिविर जिले के विभिन्न स्थानों में सप्ताह भर तक लगाए जायेंगे, इस वर्ष युवा मोर्चा को रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
रक्तदान शिविर में क्रांति गुप्ता, वीरेंद्र साहू, संतोष पटेल, कैलाश चंद्रवंशी, मनी राम साहू, पीयूष टाटिया, पर्यटन वर्मा, रिंकेश वैष्णव, संजय मिश्रा, उमंग पांडे, आदित्य जांगड़े सहित युवाओं ने रक्तदान किया, इस शिविर में चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, सुनील दोषी, योगेश चंद्रवंशी, तुकेश चंद्रवंशी, अजय ठाकुर, अनिल साहू, दीपक ठाकुर, योगेश ठाकुर, सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।