खरहट्टा में छात्राओं को मिली साइकिल, हाई स्कूलों के छात्रों को दिया मुफ्त में कापी

कवर्धा। गुरुवार को बोड़ला ब्लॉक के शा.उ.मा.वि. खरहट्टा में सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।साथ ही साथ 9 वी और 10वी की छात्र छात्राओं को कॉपी भी वितरण किया गया।
77 वी 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के परिपेक्ष्य में प्राथमिक शाला पूर्व माद्यमिक शाला उच्चतर माध्यमिक शाला खरहट्टा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।बैठक में मुख्य रूप से शाला प्रबंधन समिति के सदस्य संदीप चंद्रवंशी,मूलचंद चंद्रवंशी,सुंदर चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, सेवक राम यादव,ग्राम पंचायत खरहट्टा के उपसरपंच प्रतिनिधि कृष्णा साहू पालक सदस्य ,प्रकाश सोनले, भिक्खु चंद्रवंशी,राजाराम चंद्रवंशी डोंगरिया नानू यादव प्राथमिक शाला प्रधान पाठक संकुल समन्वयक संतोष चंद्रवंशी, पूर्व माद्यमिक शाला के प्रधान पाठक अशोक कुमार चंद्रवंशी
हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।संस्था के प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने कार्यक्रम का संचालन एवम आभार व्यक्त किया

