नंदघर अकलवारा/ ग्राम पंचायत अकलवारा (बेमेतरा)मे निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
बेमेतरा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्दघर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत आज दिनाँक 18/08/2023 को बेमेतरा जिले के नंदघर अकलवारा 01और02 स्थित ग्राम पंचायत अकलवारा में परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति व जिला पशु चिकित्सालय बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान मे निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में ब्लॉक चिकित्सालय से डाॅ.नरेंद्र ठाकुर(वीएस),
राजूलाल साहू ,(मैत्री)नरेंद्र(मैत्री),
इस शिविर में अकलवारा के ग्रामवासी गण अपने पशुओं को लेकर शिविर मे आये इस शिविर में 100 से ज्यादा पशुओ के स्वास्थ्य लक्षणो-केगलाघोंटू,लंगड़ा बुखार (ब्लैक कवाटर),बाह्म व अंतः परजीवी, मिल्क फीवर, थनैला, मुंहपका-खुरपका, आदि के लक्षण एवं उपचार स्वास्थ्य कि जाँच,टीकाकरण व परामर्श चिकित्सको द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजन के अवसर पर उपस्थित सरपंच ग्राम पंचायत अकलवारा देवेंद्र सिन्हा , ग्रामवासी बिसुरु सिन्हा, विनोद साहू ,हरिराम सिन्हा ,डाकेश्वर साहू ,व नंदघर (आँगनबाड़ी) कार्यकर्ता निर्मला साहू व संगीता शर्मा उपस्थित रहे।
जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन नँदघर प्रोग्राम छ.ग के असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर पंकंज वर्मा, व डीपीएम गोपीराम साहू द्वारा किया गया।
नँद घर परियोजना जिला बेमेतरा क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स, पंकज वर्मा ,टकेश्वर साहू, ज्योति साहू की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम के उपरांत समस्त ग्रामीणो को पशुओं के स्वास्थ्य तथा देखरेख व भोजन तथा नियमित जाँच व टीकाकरण करवाने संबंधी परामर्श व जानकारीयाँ दिया गया।