कुसुमघटा में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
कवर्धा। जिले के बड़े ग्राम पंचायत कुसुमघटा में रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का आयोजन 8 अप्रैल से 17 मई के बीच किया गया।सबसे पहले मां महामाया की पूजा अर्चना कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुरुआत किया गया।रोमांचक मुकाबला रात 10:30 कुसुमघटा और नेउरगांव के बीच खेला गया।जिसमे पहली बैटिंग करते हुए कुसुमघटा की टीम के नेउरगांव की टीम को 10 ओवर में 71 रन का लक्ष्य दिया।जिसका पीछा करते हुए नेउरगांव की टीम ने 10 ओवर में 58 रन ही बना पाई।इस प्रकार कुसुमघटा ने नेउरगांव को 13 रन से फाइनल रोमांचक मुकाबला पर जीत कर प्रथम पुरुस्कार पर कब्जा किया।वहीं द्वितीय पुरस्कार नेउरगांव की टीम को मिला।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिवप्रसाद वर्मा ने कहा कि खिलाड़ी को उत्साह उमंग ऊर्जा के साथ,खेल भावना से खेलना चाहिए।हमेशा नदी की धार की तरह बहते रहना चाहिए अर्थात सतत अभ्यास करते रहना चाहिए।जीत एक दिन जरूर मिलेगी।जीत और शानदार खेल के लिए सबको शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
अध्यक्ष युवा कांग्रेस कवर्धा वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि खेल हमारे दैनिक जीवन एवं स्वास्थ्य से जुड़ा रहता है।हर प्रकार से शरीर को स्वस्थ रखने का काम करते हैं।जिस तरीके से एक सिक्के के दो पहलू होते हैं,एक हार और दूसरा जीत।जीत से हमको खुशियां मिलती है,और हार से हमको सीखने की जरूरत होती है।हार से कभी हमें हताश-निराश होने की आवश्यकता नहीं है।बल्कि असफलता से सफलता की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
पुरस्कार वितरण समारोह में वर्मा समाज उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा,जिला सचिव छवि वर्मा,युवा नेता उपसरपंच कुसुमघटा अश्वनी वर्मा,शिवभगत वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि पवन मरकाम,मोहन वर्मा जीवन वर्मा,पच भगवानी साहू की उपस्थिति में पुरस्कार के रूप में प्रथम 31000/- व शील्ड एवं द्वितीय पुरस्कार 15000/- एवं शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट बॉलर,मैन ऑफ द मैच को भी शील्ड प्रदान किया गया।
रात्रि कालीन क्रिकेट पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिसेन साहू,धना यादव,मनोज वर्मा,दीपेंद वर्मा,चतुर वर्मा,संदीप वर्मा,गोपाल निषाद,संभू साहू,राजू निषाद,राजाराम वर्मा,अजीत साहू,मनोज दास,दुर्गेश,अशोक यादव,एन के,उत्तम,नदीम खान,आकाश कोशले,पप्पू पटेल,कुलदीप साहू,दीपक चंद्रवंशी,अमित यादव,परभु यादव,अमित साहू,भुन्न,गट्टू रिंकू,कुसुमघटा,नेउरगांव की टीम एवं आयोजक टीम,क्षेत्रवासी क्रिकेट प्रेमी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।